डेंगू से बचने के आसान उपाय

लाइव हिंदी खबर :- डेंगू एक तरह की वायरल बीमारी है जो कि डेंगू वायरस से होती है. ये बीमारी एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलती है. इस बीमारी से काफी तेज बुखार (फीवर) आता है और शरीर भी दर्द करता है. ये दर्द कहीं भी हो सकता है लेकिन अक्सर हाथ और पैर के जोड़ों में ये दर्द होता है.

dengue se bachne ke upay: डेंगू से बचना है तो इन फूड्स का कभी न छोड़ें साथ - dengue diet chart in hindi foods you should eat to avoid dengue fever |

डेंगू का इलाज?

सबसे पहले मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आपको या आपके आस पास किसी को डेंगू फीवर है तोह वह इंसान किसी अच्छे डॉक्टर से मिलकर हे अपना इलाज करवाये. क्योंकि ये एक जान लेवा बीमारी है इसमें लापरवाही बिलकुल नहीं करनी चाहिए. चलिए जानते है डेंगू का इलाज क्या है और इसके उपचार.

घर के अंदर और बाहर सफाई रखे और कूड़ा-करकट इकट्ठा न होने दे. घर के आस-पास पानी जमा न होने दे. क्योंकि मच्छर अक्सर भरे हुए या जमा गंदे पानी में ही पैदा होते है. आस-पास सड़क या गली गढ्डे है तोह उन्हें मिट्टी या सीमेंट से भर दे ताकि उनमें पानी जमा न हो सके. घर में रखे कूलर का पानी हर 2 दिन में बदलते रहे. घर के अंदर-बहार कीट-नाशक दवाई का छिड़काव करे. अपन घर में मच्छर मारने की दाव इस्तमाल करो.

अगर आप छत पर या खुले आसमान के नीचे सोते है तोह मच्छरदानी का प्रयोग करे. खिड़की और दरवाजे शाम को बंद रखें ताकि मच्छर अंदर न आ सके. खाने-पीने वाली चीजों को हमेशा ढक कर रखे या बंद रखे जिससे उन् पर मच्छर न बैठ सके. सबसे जरुरी बात ये है की हमे डेंगू के प्रति जागरूक होना चाहिए और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करते रहना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *